Subscribe Us

header ads

अलिफ लैला

 

अलिफ लैला

अलिफ़ लैला या (Arabian Nights) की कथाएं मूलतः फारसी भाषा में 'अलिफ लैला' शीर्षक से रची गयी थी। यह संसार की महानतम् रचनाओं में से एक है, विशेषकर बाल-साहित्य के क्षेत्र में। अधिकतर रचनाएं प्राचीन भारत, ईरान तथा अरब देशओं की पौराणिक कथाओं का संग्रह है। कहानियाँ अति कल्पनाशील, तिलस्मी तथा जादुई घटनाओं से भरी हुई हैं। अलिफ़ लैला की प्रमुख कहानियों में - सिंदबाद की सात समुद्री यात्राएं, आलादीन और जादुई चिराग, अली बाबा और चालीस चोर, बोलने वाली चिड़ियाँ, ख़जूर की गुठली, मुरगे की सीख, परी का कोप, सुराही का जिन्न आदि प्रसिद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ